बराड़ा(जयबीर राणा थंबड)
बराड़ा के एसडीएम अश्वनी मलिक की अध्यक्षता में शनिवार को स्वच्छ अम्बाला स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत के तहत बराड़ा में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने पर विशेष ध्यान देने के प्रति जागरूक किया जा किया गया है। गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई को जीवन में अपनाना बहुत जरूरी हैं। इस अभियान में हम सभी सहभागिता होना बहुत जरूरी है। स्वच्छता अभियान के दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
एसडीएम अश्वनी मलिक ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई रखने में मातृशक्ति के साथ-साथ हम सभी का दायित्व बनता है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से गंदगी खत्म करना ही इस अभियान का उद्देश्य है। यह अभियान लोगों का अपना अभियान है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर ही कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत बीमारियां गंदगी के कारण होती है। गंदगी के कारण हैजा, उल्टी, दस्त, पीलिया, बुखार, हैपेटाइटिस जैसी बीमारियां पैदा होती है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक उसमें आम जनता की भागीदारी न हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान 11 नवंबर तक जारी रहेगा।