पिहोवा,26सितंबर(यज्ञदत्त शास्त्री)जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भु राठी एचसीएस ने कहा कि पूरे हरियाणा में 17 सितम्बर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आरंभ किया गया है, जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत हर क्षेत्र की साफ-सफाई का कार्य करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उपमंडल पिहोवा के गांव दीवाना में प्रात: 7 बजे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भु राठी एचसीएस ने कहा कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान में उपमंडल पिहोवा में सभी गांवों में साफ-सफाई के कार्यक्रम चलाकर आमजन को सफाई के प्रति जागरुक किया जा रहा है। शुक्रवार को गांव दीवाना में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में गांव के तालाब, सभी बड़े नाले तथा सीवरेजों की सफाई का कार्य किया गया। उन्होंने गांव के लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों को सदैव साफ-सुथरा रखें। सभी लोगों की भागीदारी से निश्चित ही इस अभियान को तेजी मिलेगी तथा लोगों में सफाई के प्रति जागरुकता आएगी।
उन्होंने कहा कि गांव दीवाना में आयोजित सफाई कार्यक्रम में गांव के स्कूल, घरों के आस-पास के क्षेत्र तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई करवाई गई। इसके अतिरिक्त आस-पास उगी हुई घास को भी कटवाया गया। इस कार्य में जेसीबी की सहायता से तालाब की सफाई करवाई गई। उन्होंने कहा कि गांव दीवाना सहित आस-पास के गांवों के कूड़े को एक स्थान पर एकत्र करने के लिए डम्पिंग स्थल का चयन किया जाएगा, जिससे ग्रामवासियों को जगह-जगह कूड़े के ढेर न लगाने पड़ें।
जिला परिषद सीईओ शम्भू राठी द्वारा गांव दीवाना में एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया कि सभी ग्रामीणवासी सफाई के प्रति सजग रहें। सफाई से न केवल आस-पास का क्षेत्र साफ-सुथरा होता है, बल्कि कई बीमारियों से निजात भी मिलती है। इस मौके पर बीडीपीओ भजन लाल शर्मा, बीईओ संजय शर्मा, वन विभाग के डिप्टी रेंजर वीरेंद्र, गांव दीवाना के सरपंच रामनाथ सैनी, सरपंच जेपी मेहला, संदीप मोर, दलबीर सिंह, जगदीश चंद्र, राजेंद्र कुमार, मोहित सैनी, युवा मंडल बजीर दीवाना, श्याम लाल, गुरप्रीत सिंह सेक्रेट्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा गांववासी मौजूद थे।









