स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत पिहोवा के सरस्वती घाट पर चलाया गया सफाई अभियान : अभिनव सिवाच

27

तहसील व बार काम्पलेक्स में भी किया गया सफाई कार्य, प्रशासन द्वारा रखवाए गए कूड़ेदानों में डालें कूड़ा-कचरा, आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई कायम रखने का किया आहवान, पार्षदों की बैठक बुलाकर स्वच्छता से सम्बंधित दिए उचित दिशा-निर्देश
पिहोवा यज्ञदत्त शास्त्री|| उपायुक्त कुरुक्षेत्र द्वारा स्वच्छ कुरुक्षेत्र मेरा कुरुक्षेत्र-मेरा अभिमान के तहत उपमंडल पिहोवा में सफाई अभियान चलाया गया है जो 7 नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के तहत शहर के हर स्थान पर सफाई कार्य किया जाएगा तथा कहीं पर भी गंदगी नहीं रहने दी जाएगी। उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस मंगलवार को सरस्वती घाट पर सफाई कार्य करने के दौरान साफ-सफाई को लेकर अपना संदेश दे रहे थे।
एसडीएम अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत उपमंडल पिहोवा को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए मेरा पिहोवा मेरा अभिमान अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत उन्होंने मंगलवार को स्वंय सरस्वती घाट, तहसील परिसर व बार काम्पलेक्स में जाकर नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई का कार्य किया। इस मौके पर उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि वे अपने आस-पास गंदगी एकत्र न होने दें। प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर कूड़ेदान लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यक स्थानों पर प्रशासन द्वारा और अधिक कूड़ेदान उपलब्ध करवाए जाऐंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ हरियाणा अभियान का उद्देश्य हर क्षेत्र, हर गली, हर मोहल्ले को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाना तथा आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। उन्होंने आमजन से आहवान करते हुए कहा कि साफ-सफाई को बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। कोई भी व्यक्ति कूड़े को खुले में न फैंके। प्रशासन द्वारा रखे गए कूड़ेदानों में कूड़ा डालें। गंदगी न केवल शहर की सुंदरता को खराब करती है अपितु यह कई बीमारियों को भी न्यौता देती है। इसलिए सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। प्रत्येक शहरवासी को इस अभियान में प्रशासन का बढ़-चढ़ कर साथ देना चाहिए। इस मौके नगरपालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उप-प्रधान प्रतिनिध सुरेंद्र ढींगरा सहित सभी वार्डों के पार्षद, नगरपालिका सचिव मोहनलाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सभी वार्डों के पार्षदों को दिए स्वच्छता के लिए उचित दिशा-निर्देश

उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच ने कहा मंगलवार को नगरपालिका के पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उन्होंने सभी वार्डों के पार्षदों को स्वच्छ हरियाणा अभियान के तहत दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिस भी वार्ड में सबसे ज्यादा साफ-सफाई तथा सौंदर्यकरण होगा, उस वार्ड को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता को लेकर हर शिकायत पर तुरंत एक्शन लेना है और इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों को स्वच्छ बनाने के साथ साथ अपने आसपास के क्षेत्रों को भी स्वच्छ बनाने का काम करेंगे। शहर को को साफ व स्वच्छ बनाने में सबके सांझे प्रयासों की अति आवश्यकता है।