इन्द्री विजय काम्बोज||
सुगम स्वच्छता अभियान के तहत नगरपालिका इन्द्री में कचरा प्रबंधन जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत शहर के विभिन्न वाडऱ्ो व स्कूलों में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इन्द्री नगरपालिका सचिव धर्मवीर के निर्देशानुसार घर घर जाकर गीला व सूखा कचरा अलग अलग ड़स्टबीनों में ड़ालने की अपील की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए सुगम स्वच्छता के मास्टर ट्रेनर सोनिया व शोभा, सुपरवाईजर वीनस व सफाई दरोगा लितेश कांबोज ने कहा कि हमारा कचरा हमारी जिम्मेवारी है। शहरवासी अपने शहर को स्वच्छ बनाने ओर स्वव्छ सर्वेक्षण 2024 में पहले स्थान पर आने में सहयोग करे।