बाबैन,29 नवंबर(रवि कुमार): सत्य भारती स्कूल धनौरा जाटान में रंग तरंग प्रतियोगिता और अंग्रेजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने किया। इस कार्यक्रम में कुलविन्द्र खैरा, सरपंच सुभाष गगैण ने मुख्य रूप से शिरक्त की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य जयपाल बागंड ने की। स्कूल में करवाई गई ड्राइंग प्रतियोगिता में लड़कियों ने बाजी मारी। कीरत कौर प्रथम,सोनयर ने द्वितीय और राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही अंग्रेजी प्रतियोगिता में वंशिका और विहान बांगड़ ने प्रथम स्थान और अशं और वंश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और पुनित व सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया। समाजसेवी अमित सैनी पौंकी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारती फाउंडेशन के प्रयासों से जो प्रतियोगिता स्कूल में करवाई गई वो एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्स लेना चाहिए जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस मौके पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी। इस मौके पर अमित सैनी ने स्कूल में 4 ग्रीन बोर्ड, एक ड्रम व 21 गमले भेंट किए। इस मौके पर सरपंच सुभाष गगैण, कुलविन्द्र खैरा, विरेंद्र डांडा, जयपाल बागड, सुभाष, श्याम लाल व अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।