बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन

करनाल विजय काम्बोज  || जिला विधिक सेवा प्राधिकरण करनाल द्वारा श्रद्धानंद बाल आश्रम, करनाल व एमडीडी बाल आश्रम के सौजन्य से बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल सुश्री जसबीर द्वारा किया गया।
सीजेएम ने बताया कि माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, करनाल श्री चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में जिला में विभिन्न स्थानों पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेले में बाल आश्रमों के बच्चों ने बाल आश्रम को रंगोली बनाकर सजाया व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर खेलों को आयोजन भी किया गया। सभी बच्चों के लिए अलग अलग प्रकार के स्नैक्स व मिठाईयों के स्टाल भी लगाए गए। बाल आश्रमो में रह रहे बच्चों द्वारा दीपावली के उपलक्ष में दिये, मोम्बती, पेंटिंग, वाल हैंगिंग, बंदरवार जैसे सजावटी समान की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
सीजेएम सुश्री जसबीर ने बच्चों के साथ सभी स्टालों पर स्नैक्स व मिठाईयां चखी व आयोजित इनडोर गेम्स मे भाग लेकर बच्चों का हौसला बढाया बच्चों ने बाल मेला का भरपूर आनंद उठाया।
इस मौके पर श्रद्धानंद बाल आश्रम, करनाल के प्रेजिडेंट बलदेव राज आर्य, सचिव करणवीर आर्य, महाप्रबन्धक गोपीनाथ शर्मा, उपप्रधान सतिन्द्रमोहन व एम डी डी बाल आश्रम की सुपरिंटेंडट सीमा रानी और स्टाफ व मैनेजमैंट के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:08