राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष होंगे मुख्य अतिथि
करनाल विजय काम्बोज |। हरियाणा वाक् एवं श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए कल्याण समिति (हरियाणा कल्याण सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट) की उपाध्यक्ष एवं चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने कहा कि 14 नवंबर को बाल दिवस पर यहां के माता प्रकाश कौर श्रवण एवं निशक्त जन कल्याण केंद्र में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष और उनकी पत्नी मित्रा घोष बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, इंद्री के विधायक एवं मुख्य सचेतक रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के योगेन्द्र राणा, नीलोखेड़ी के भगवानदास कबीरपंथी व मेयर रेनू बाला गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने आज पत्रवार्ता में बताया कि बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तर पर स्थापित 8 केंद्रों के बच्चे शामिल होंगे और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इस मौके पर राज्यपाल द्वारा नेशनल अवार्ड जीत चुके बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने स्कूली बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए कहा कि बच्चे किसी से पीछे नहीं हैं। वें सभी क्षेत्रों में राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस सेंटर के कुछ बच्चे राष्ट्रपति द्वारा भी सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का उद्देश्य न केवल मूक व बधिर बच्चों को पढ़ाना बल्कि उन्हें नौकरी योग्य बनाना भी है। संस्थान द्वारा बच्चों के लिए स्कूल में हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2019 में साइन लैंग्वेज (सांकेतिक भाषा)को भाषा का दर्जा दिया गया था। प्रदेश सरकार द्वारा इन केंद्रों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस सेंटर के माध्यम से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर सहायक निदेशक दीपिका, पार्षद संकल्प भंडारी मौजूद रहे।









