इन्द्री विजय काम्बोज ||
दून पब्लिक स्कूल मुखाला में जेनेसिस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा अनोखी प्रतिभा का परिचय दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल अनु कांबोज ने बताया कि आज हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांचवी कक्षा की सिद्धिका ने प्रथम, सीरत ने दूसरा व युवी ने तीसरा स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि छठी कक्षा में से अंश वाल्मीकि ने पहला,युग ने दूसरा स्थान पाया ओर इसी प्रकार सातवीं कक्षा में कृष प्रथम स्थान पर, तवित दूसरे स्थान परव संयम तीसरे स्थान पर, आठवीं कक्षा में से मिस्टी प्रथम स्थान पर,जतिन दूसरे स्थान पर और दिवांशु तीसरे स्थान पर रहे। दसवीं कक्षा में से हर्ष प्रथम स्थान पर,विशिष्ट दूसरे स्थान पर रहे। 11वीं कक्षा में से रूपाली शर्मा प्रथम स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त पांचवी कक्षा की परी,इशिका, लक्ष्य, चेतना,भावेश, आर्यन, सातवीं कक्षा के समर्थ पूरी, धैर्य सरोय, खुशी और आठवीं कक्षा के शुभम को प्रमाण पत्र दिए गए तथा प्रतिभागी छात्रों को जेनेसिस टैलेंट सर्च की तरफ से ब्लॉक लेवल पर मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य अनु कम्बोज ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक सुखदेव शर्मा, रविंदर शर्मा, रामरतन कंबोज,संदीप गर्ग,राजेंद्र कंबोज,प्रमोद गोयत,नेहा शर्मा, आशा शर्मा,शगुन,गीता,मीना,सीमा, रोमा, रितिका,सेजल, मधु, विमल, मीनाक्षी,गुरमीत, आरती, रजनी, महक, पूनम,उषा,निशा,देवेंद्र कौर सहित अन्य सभी मौजूद रहे।