बच्चों को केवल शिक्षा में ही नही बल्कि खेलों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए-राजीव मेहता
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में हुए 6वें वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने विभिन्न खेलों में दिखाया दमखम, सभी विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया
इन्द्री विजय काम्बोज ||
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में 6वें वार्षिक खेल उत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।। इस दो दिवसीय इस खेल उत्सव में स्कूली बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल उत्सव के प्रथम दिन की खेलों में नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया तथा दूसरे दिन तीसरी से बारहवीं कक्षाओं तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी विजेताओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकगण भी मौजूद रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य शालू शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया व खेलों इंडिया-बढ़ो इंडिया के स्लोगन के मद्देनजर स्कूल में हर वर्ष खेल उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार की खेलों को करवाया जाता है जिसमें बच्चें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है। उन्होंने कहा कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों को भी करवाया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलों में भाग लेना जरूरी है। उपप्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने बताया कि स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का सफलता पूर्ण आयोजन किया गया जिसमें हुई विभिन्न खेलों में नर्सरी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष स्कूल में बच्चों के लिए शूंटिग एकेड़मी की शुरूआत की गई थी ओर अब की बार किक्रेट एकेड़मी शुरू की जा रही है। शर्मा ने कहा कि खेलों से बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से भी खेलों को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल का परिणाम हर वर्ष अव्वल रहता है। स्कूल की अध्यापिका कुसुम व चरणजीत कौर ने बताया कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ उनका शारीरिक विकास भी होना जरूरी है।
इसी बात को सामने रखते हुए स्कूल में हर साल खेल उत्सव का आयोजन किया जाता है।बच्चों को मोबाईल की दुनिया से बाहर निकालने व तनाव रहित बनाने के लिए उनको खेलों से जोडऩा ही हमारा मकसद है। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि आने वाले समय में हमारे स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करे। विद्यालय प्रबंधक समिति के श्री राजीव मेहता ने स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि बच्चों को केवल शिक्षा में ही नही बल्कि उनको खेलों में भी अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि बौद्धिक विकास के साथ – साथ शारीरिक विकास भी बहुत जरूरी है। विद्यालय प्रबंधक समिति के श्री नरेश कांबोज,रिबुम मेहता व शुभम मेहता ने भी बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अध्यापकगणों में से श्रीमती पूनम, प्रीतम, हरमनप्रीतम कौर, ज्योति ,दिलप्रीत, वरुण, सुमन शर्मा सहित काफी संख्या में स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।









