लाडवा (नरेश गर्ग): मथाना चौकी स्थित मदर टेरेसा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा बड़ी ही धूमधाम से दशहरे के त्योहार को मनाया गया। इस उत्सव के मौके पर जूनियर विंग के बच्चों द्वारा कई तरह की प्रस्तुतियां दी गई।
स्कूल प्रधानाचार्या पूजा सक्सेना ने बताया कि बच्चों ने राम, लक्ष्मण और सीता की पोशाकों को धारण करके एक लघु रामायण प्रस्तुत की। वहीं कुछ बच्चों ने कविताएं, गीत और नृत्य पेश किए। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने खेल के मैदान में जाकर डांडिया नृत्य किया और खूब मौज मस्ती की। वहीं स्कूल प्रधानाचार्या ने रावण दहन करवाया और बच्चों को रामायण के महत्त्व व बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में बताया तथा बच्चों को जीवन में सच्चाई का साथ देने और सच बोलने की प्रेरणा दी।