मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना-विधायक कश्यप

तीन लाभार्थियों को दी 287500 रुपये की आर्थिक वित्तीय सहायता।
इन्द्री ।। विधायक रामकुमार कश्यप ने मार्किट कमेटी इन्द्री की ओर से मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत तीन लाभार्थियों को 2 लाख 87 हजार 500 रुपये की वित्तीय आर्थिक सहायता राशि का चैक प्रदान किया। जिससे लाभार्थियों को आर्थिक रूप से काफी मदद मिलेगी। इससे पहले भी गढ़ी गुजरान के व्यक्ति को उनकी पत्नी की खेत में मृत्यु होने पर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई थी। मंगलवार को गांव भादसों की रहने वाली रोशनी देवी का कुछ दिन पहले चारा काटने की मशीन में दांया हाथ कट गया था जिस पर उसे एक लाख 25 हजार रुपये आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई। इसी प्रकार गांव भादसो के ही हरिन्द्र कुमार के हाथ की उंगली कटने पर 37 हजार 500 रुपये व गांव बदरपुर के मांगे राम का चारा काटने की मशीन में हाथ कटने पर एक लाख 25 हजार की आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि संबंधी कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त होने पर लोगों को आर्थिक सहायता बारे मुआवजा प्रदान किया जाता है। सरकार की नीति के तहत कृषि संबंधी कार्यों में दुर्घटनाग्रस्त होने पर किसी व्यक्ति के घायल होने, बाजू या हाथ की उंगली कटने, मृत्यु आदि मामलों में संबंधित व्यक्ति एवं उसके आश्रित को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि खेत में किसान व खेतिहर मजदूरों को दिन-रात काम करना पड़ता है और खेती बाड़ी के काम में बहुत ही सावधानियां बरतनी पड़ती है। इसके बावजूद भी कोई न कोई दुर्घटना हो जाती है। इन दुर्घटनाओं से ग्रस्ति व्यक्ति के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना चलाई है। उन्होंने कहा कि खेतीबाडी के कार्य में लगे लोगों को इस योजना की जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने मार्किट कमेटी के अधिकारियों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के साथ-साथ किसानों एवं मजदूरों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का जोरो से प्रचार-प्रसार अवश्य करें ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
विधायक ने कहा कि खेती बाड़ी के कार्य में होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी संबंधित विभागों को तुरंत दें और खेतीबाडी के कार्य में व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी एफआईआर एवं पोस्टमार्टम अवश्य करवाएं। सरकार का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलें। प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वे लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर मार्किट कमेटी के सचिव जसबीर सिंह, आढ़ती सुमित सैनी, संजीव सैनी, मंडी सुपरवाईजर विजेन्द्र राणा, संदीप कुमार, दलजीत, राम प्रसाद, एआर सौरभ कुमार सहित मार्किट कमेटी के अधिकारीगण व कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!