लोकतंत्र के महापर्व में 25 मई को प्रत्येक मतदाता अपने बूथ का मुख्यातिथि:- अखिल पिलानी

13

एडीसी ने की अपील: करनाल को बनाए देश का सबसे अधिक मतदान करने वाला जिला।

मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लिया भाग, दिया शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश
करनाल विजय काम्बोज ||

अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आगामी 25 मई को प्रत्येक मतदाता अपने पोलिंग बूथ का मुख्यातिथि होगा और वह अपने द्वारा किये जाने वाले मतदान से अपना मनचाहा प्रतिनिधि चुन सकेगा। वे रविवार को स्थानीय एनडीआरआई चौंक पर शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर आयोजित वॉकथॉन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। एक निजी संस्थान की ओर से आयोजित इस मतदाता जागरूकता वॉकथॉन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं ने भाग लिया, जिसे एडीसी अखिल पिलानी ने हरी झंडी देकर रवाना किया और स्वयं भी इस वॉकिंग मैराथन में भाग लिया।
एडीसी ने कहा कि पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए आए मतदाता के सत्कार के लिए प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रशासन द्वारा ऐप भी विकसित की गई है, जिसके माध्यम से घर बैठे पोलिंग बूथ पर उपस्थित भीड़ का जायजा लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान में 18 वर्ष पूरी कर चुके हर व्यक्ति को मताधिकार दिया है। जिसका प्रयोग कर वह लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकता है। लोकतंत्र में प्रत्येक वोट की अहमियत है। मतदान करते हुए हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि हम किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना फंसे।  हमें निर्भिकता व निडरता का परिचय देते हुए सही व्यक्ति का चयन करना है।

लोकतंत्र में सही व्यक्ति का चयन हो, इसके लिए भी शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। लेकिन करनाल में लोकसभा के साथ-साथ करनाल विधानसभा उप चुनाव के लिए भी 25 मई को मतदान होगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे लोकसभा क्षेत्र में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है। स्वीप गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है ताकि हर मतदाता को उसके वोट की कीमत बताई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन पिछले तीन-चार माह से इस कार्य में लगा हुआ है। एडीसी ने कार्यक्रम के माध्यम से आमजन का आह्वान किया कि वे रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर करनाल को मतदान के मामले में पहले पायदान पर लाए।
इस मौके पर एसीयूटी योगेश सैनी ने 25 मई को लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सीएसएसआरआई के निदेशक डॉ0आर के यादव, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विकास अत्री, आईआईडब्ल्यूबीआर के निदेशक डॉ0 ज्ञानेन्द्र सिंह, नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी रेनू सिलग, रेड क्रॉस सचिव कुलबीर मलिक, प्रोफेसर बीर सिंह, एआईपीआरओ रघुबीर सिंह, खेल विभाग से सतीश पंघाल, यूथ आईकॉन शूटर रिद्धि फोर, मुक्केबाज तमन्ना, नितिका, हरीश चंद व मुकेश, बेडमिटंन खिलाड़ी नीरज, नौकायान अनुज व हरीश, वालीवॉल पदक विजेता गौरव, आदित्य, अश्मीत, सौरभ, यमन, युवराज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, धार्मिक , सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।