आर्दश स्कूल की छात्रा छवि चोपड़ा ने जिलाभर में किया दूसरा स्थान हासिल

33

बाबैन,13 दिसंबर(रवि कुमार): आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरगट जट्टान की सातवीं कक्षा की छात्रा छवि चोपड़ा पिपली ने शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित गीता महोत्सव निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो कैटिगरी में किया गया था। पहली कैटिगरी के अंतर्गत कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों व दूसरी कैटिगरी के अंतर्गत कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को पहले स्कूल स्तर पर आयोजित किया गया। स्कूल स्तर पर विजेता विद्यार्थियों ने खंड स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पेंटिंग, श्लोक उच्चारण, निबंध लेखन व भाषण आदि अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। खंड स्तर पर  निबंध लेखन प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की छवि व  कक्षा नौवीं की दिव्यांशी प्रथम रही  थी व पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं की अंशु प्रथम व  कक्षा नौवीं की दिलजीत कौर तृतीय स्थान पर रही थी तथा श्लोक उच्चारण में विज्ञान विभाग के कक्षा ग्यारहवीं के प्रियांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य रोबिन कुमार व प्रबंधक उर्मिला सैनी ने खंड स्तर व जिला स्तर पर विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया । स्कूल के प्रबंधक सोहनलाल सैनी ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी व छवि को आगामी राज्य स्तर  प्रतियोगिता के लिए भी शुभकामनाएं  दी । उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गीता से संबंधित तथ्यों की अहम जानकारी से अवगत कराना है। प्रबंधक सोहनलाल सैनी ने कहा कि सभी बच्चों को गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को राज्य व जिला स्तर पर गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि गतिविधियों में हिस्सा लेने से बच्चों में संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ भावनात्मक, नैतिक व आध्यात्मिक विकास भी होता है।