शाहाबाद मारकंडा, 20 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): कांग्रेस नेत्री स्वीटी रंगा नलवी ने गांव कलसाना, खानपुर जाटान आदि में आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रमों में भाग लिया। स्वीटी व मिहां सिंह रंगा ने कहा कि छठ पूजा देश के लाखों लोगों की आस्था का पर्व है। स्वीटी रंगा ने कहा की इस पर्व पर सभी को आपसी भाईचारा बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आर्थिक परेशानी के कारण स्कूल नहीं जाते है उन बच्चों का भविष्य बनाने का हम सभी को सहयोग करना चाहिए। मिहां सिंह रंगा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर समाजसेवा के कार्य करने चाहिए। इस मौके पर बाबूलाल, टुनटुन, प्रभु दयाल, मुरारी, सूरज, लाजो आदि मौजूद थे