इन्द्री विजय काम्बोज
चौ. भरत सिंह सी. सै.स्कूल जैनपुर साधान के दसंवी कक्षा के बच्चों द्वारा शानदार अंक हासिल करने पर स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा शिक्षा बोडऱ् द्वारा घोषित दंसवी कक्षा के परिणामों में स्कूल के बच्चों ने अव्वल अंक हासिल किए है। हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 37 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से 9 बच्चों ने मैरिट में स्थान पाया है, 24 बच्चों ने प्रथम श्रेणी व 4 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की है। संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल के बच्चों यशिका, हार्दिक सैनी व जतिन सरोए ने क्रमश: 95.4 प्रतिशत, 90.8 प्रतिशत व 89.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। उन्होंने सभी अव्वल अंक हासिल करने वाले बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
