इन्द्री विजय काम्बोज ।। इन्द्री में जेजेपी को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब जननायक जनता पार्टी के इन्द्री से तीन बार युवा के प्रधान रहे पूर्व सरपंच व मौजूदा ब्लॉक समिति सदस्य चरणजीत ढूंगरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी खुद चरणजीत ढूंगरा ने दी। उन्होंने बताया कि मैनें राजनीति की शुरूआत काफी समय पहले से कर दी थी ओर उस समय मेरी गिनती पूर्व उपमुख्यमंंत्री दुष्यंत चौटाला के करीबियों में होती थी। ढूंगरा ने कहा कि वो फिलहाल विदेश में है ओर शीघ्र ही भारत में आकर अपने साथियों के साथ सलाह मशविरा कर अपनी आगामी रणनीति को बनाऐगें।