जिला में गठित 6 टीम को किया प्रशिक्षित।
करनाल। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिला में पोस्टल बैलेट की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सीईओ गौरव कुमार ने जिला मे गठित 6 टीमों को उनके कार्य बारे विस्तारपूर्वक प्रशिक्षित किया। उन्होंने बताया कि जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों से समन्वय के लिए 5 टीम तथा छठी टीम डाटा संकलन का कार्य करेगी। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के नोडल प्राप्त फॉर्म 12 का पूर्ण ब्योरा रखेगें । उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर कार्यरत अन्य विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट उपलब्ध करवाए जाने हैं ताकि उनका वोट का अधिकार सुरक्षित रहें।