इन्द्री विजय काम्बोज
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का उद्देश्य बहुआयामी है और जहां-जहां यात्रा से संबंधित कार्यक्रम हो रहा है वहां पर पात्र लाभार्थियों को उनके घर-द्वार पर ही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस यात्रा के आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से गरीब व पिछड़े व्यक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। इन्द्री उपमंडल के गांव सातड़ी व बढेडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा हरियाणा प्रदेश के गांव-गांव में पहुंचकर सरकार की नीतियों एवं योजनाओं के बारे लोगों को जागरूक करेगी। देश के प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं जनता के सहयोग से देश तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की आजादी हासिल करने के लिए सभी देशवासी एकजुट हो गए थे, ठीक उसी प्रकार से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को संगठित होना होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों की संख्या में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अच्छी एवं नेक सोच के चलते महिलाओं को पंचायती राज चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रदान की है, जिसकी वजह से प्रदेश में जिला परिषद से लेकर पंच पद तक पर आसीन है।
विधायक राम कुमार कश्यप ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में युवाओं का आह्वान किया कि वे देश की उन्नति में अपना विशेष योगदान दें, क्योंकि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। युवा वर्ग को अपना कौशल निखार कर विकसित भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ लगी हुई है। गांवों में अन्तिम छोर तक प्रधानमंत्री आवास योजना, स्टार्टअप इण्डिया, उज्जवला, आयुष्मान सरीखी असंख्य योजनाएं लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए क्रियान्वित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ मूल से समाप्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र प्रदेश सरकार की ऐसी योजना है जिसके माध्यम से लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उनको घर बैठे ही मिल रहा है। विधायक रामकुमार कश्यप ने इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित विभागों से योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्टॉलों पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दे, ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके उपरांत उन्होंने यात्रा में शामिल ग्रामीणों को देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक ने उज्जवला योजना के तहत गांव बुढेडी में विमला देवी, मीनाक्षी, मुकेश रानी, कविता देवी व आईना को इसी प्रकार गांव सांतडी में सुदेश कुमारी, सत्या देवी, रेणू रानी, प्रमोदी देवी व नवदीप कौर आदि पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही मुफ्त गैस कनेक्शन दिए तथा मेरी कहानी मेरी जुबानी आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करने वाले गांव बुढेडी के प्रेमचन्द व रोबिना आदि लाभार्थियों ने लोगों को बताया कि उन्होंने मुफ्त में अपना इलाज करवाया और उनके इलाज का सारा खर्च सरकार ने दिया है। इसी प्रकार गांव बुढेडी में रोशनी देवी, पाला राम, दर्शन लाल, ईश्वर चन्द तथा गांव सांतडी में कमलेश देवी, मदनलाल, राजकुमार व कर्मचन्द की मौके पर ही पेंशन बनाई गई। विकसित भारत कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मपाल शाडिल्य, मंडलाध्यक्ष अमनदीप सिंह विर्क, पूर्व चेयरमैन इलम सिंह, राजपाल कश्यप, रोहताश सिंह, बुढेडी की सरपंच पुष्पा देवी, गांव सांतडी के सरपंच विक्रम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।