करनाल विजय काम्बोज|| राजकीय महिला महाविद्यालय, बसताडा,घरौंडा में प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी के नेतृत्व और कार्यवाहक प्राचार्य श्री नरेश सिंह के दिशा निर्देशन में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 56 वें स्थापना दिवस को बहुत हर्षोल्लास से मनाया । इसके अंतर्गत एनएसएस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे काव्य-पाठ, भाषण प्रतियोगिता और गीत का आयोजन किया गया जिसमें एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित अपने अनुभवों को भी सांझा किया।
एनएसएस स्वयंसेविका संजीवनी का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर प्री आर डी कैंप में होने पर कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह द्वारा महाविद्यालय की ओर से बधाई दी गई तथा सम्मानित किया गया तथा साथ ही उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समाज सेवा से जुड़ते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया व आशीर्वाद दिया। अंग्रेजी सहायक प्रवक्ता डॉ श्रुति ने छात्राओं को एनएसएस के मुख्य उद्देश्य तथा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनुराधा ने कार्यवाहक प्राचार्य श्री नरेश सिंह का स्वागत किया व उनके सहयोग और दिशा निर्देशन के लिए उनका धन्यवाद किया। मंच का संचालन एनएसएस स्वयंसेविका वंशिका के द्वारा किया गया। स्वयंसेविकाओं के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
इसके साथ ही महाविद्यालय में वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यवाहक प्राचार्य नरेश सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सदैव समाचार पत्र एवं समसामयिक विषयों को पढ़ते रहना चाहिए l वाणिज्य विभाग से श्रीमती दीपा ढुल ने बच्चो को प्रोत्साहित किया । क्वीज मास्टर की भूमिका में डॉ. मीतू चावला (सहायक प्रोफेसर वाणिज्य) ने विज्ञापन संबंधी प्रश्न पूछे । डॉ. मीनू आनंद (सहायक प्रोफेसर, अर्थशास्त्र) ने अर्थशास्त्र से जुड़े वर्तमान विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे। श्रीमती पूजा रानी (सहायक प्रोफेसर, वाणिज्य) ने व्यवसायिक वातावरण तथा व्यवसायिक प्रबंध से सम्बंधित प्रश्न पूछे । प्रत्येक टीम में चार-चार विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राची, शिवानी, हिमांशी तथा मुस्कान से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर संजीवनी, आशा, ज्ञानती और महक रही, वही तृतीय स्थान पर सोनम, रीतू, कोमल तथा शिवानी रहे। इस अवसर पर श्रीमती पूजा व डा.विक्रम विशेष रूप से उपस्थित रहे। डा. मीनू आनन्द ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।