लाडवा, 20 नवम्बर (नरेश गर्ग): सोमवार को लाडवा पिपली मार्ग पर श्री कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर सुबह से रात तक श्रद्धालु गौ माता की सेवा करने के लिए गौशाला में पहुंचे और गौ माता को हरी चारा व गुड़ आदि खिलाया।
गौशाला के सेवक देशराज मंगल ने बताया कि सोमवार को गौशाला समिति की ओर से गोपाष्टमी धूमधाम से मनाई गई। जिसको लेकर श्री कृष्ण गौशाला को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं ठाकुर जी का पालना भी रखा गया, भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर सुबह से लेकर शाम तक गौ माता की सेवा की और उन्हें हरा चारा व गुड़ आदि खिलाया। उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा करने से सभी पाप कट जाते हैं और गौ माता की पूजा अर्चना सभी को करनी चाहिए और इन्हें सड़कों पर दर-दर की ठोकरे खाने के लिए नहीं छोडऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय लाडवा पिपली मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण गौशाला में लगभग 800 से भी अधिक गोवंश की सेवा की जा रही है।