दून पब्लिक स्कूल मुखाला में सीबीपी ट्रेंनिग का सफल आयोजन किया गया

16
इन्द्री विजय काम्बोज ।। दून पब्लिक स्कूल मुखाला में केपिसिटी बिल्डि़ंग प्रोग्राम के अंतर्गत सांइस एलीमैंटरी कलासिज का सफल संचालन किया गया। यह आयोजन इंद्री ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के साइंस टीचर स्टाफ, कुंजपुरा, करनाल तथा इंद्री ब्लॉक के अन्य स्कूलों से कई प्राध्यापकों ने इसमें भाग लिया। इस टीचर ट्रेंनिग वर्कशाप में सीबीएसई द्वारा मनोनित प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका जैन और ड़ा. कुसुम अहलावत ने सभी अध्यापक प्रतिभागियों को विज्ञान से संबंधित एलिमेंट्री ट्रेनिंग प्रदान दी। इस आयोजन का सफल संचालन दून पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया। जिसमें इंद्री ब्लॉक के आए हुए सभी अध्यापकों, प्राध्यापकों तथा स्कूल स्टाफ के लिए जलपान का विशेष प्रबंध किया गया। यह आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा सीबीपी ट्रेनिंग के अंतर्गत इंद्री ब्लॉक में सर्वप्रथम दून पब्लिक स्कूल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनु कम्बोज ने आए हुए सभी प्रतिभागी अध्यापकों और ट्रेनिंग गाइड श्रीमती मोनिका जैन और डॉक्टर कुसुम अहलावत का धन्यवाद किया व उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के सभी अध्यापकगण श्रीमान सुखदेवशर्मा, रविंद्र शर्मा, राम रतन कंबोज, संदीप गर्ग, अरुण शर्मा, आशा शर्मा, नेहा शर्मा, पूनम रजनी ,शबनम, विमल, मीनाक्षी, सीमा, रोमा, मीना,गीता, मधु, शगुन,सेजल ,आरती, आँचल, देवेंद्र कौर अनूपा सहित अन्य सभी अध्यापक गण मौजूद रहे।