लाडवा में नपा अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाने का चलाया गया अभियान

25

लाडवा, 20 नवम्बर (नरेश गर्ग): सोमवार को लाडवा नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। कुछ दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया और बाकी दुकानदारों को एक दिन का समय चेतावनी देकर सामान अंदर करने के आदेश जारी किए गए।
लाडवा नपा सचिव अशोक कुमार ने कहा है कि लाडवा एसडीएम नसीब कुमार के आदेश पर सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि यह काम लाडवा नगर पालिका के जेई देवेंद्र कुमार व सफाई निरीक्षक संजय कुमार की अगवाई में एक विशेष अभियान के तहत किया गया। उन्होंने कहा कि लाडवा के मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके कारण पूरा-पूरा दिन शहर के अंबेडकर चौक व महाराजा अग्रसेन चौक पर जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अब शहर में किसी को भी मुख्य मार्ग व बाजार में अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले त्योहारों के कारण दुकानदारों को छूट दी हुई थी, परंतु अब सभी त्योहार खत्म हो चुके हैं और नगर पालिका प्रशासन सख्ती के साथ शहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य करेगी। वहीं उन्होंने दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे समय रहते अपने सामान को सही प्रकार से रख ले, वरना नगरपालिका की ट्रैक्टर-ट्राली में दुकानदारों के दुकानों के बाहर पड़े सामान को उठा लिया जाएगा और जप्त कर जुर्माना किया जाएगा। सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया और कुछ दुकानदारों का सामान भी जप्त किया गया।