अंर्तराष्ट्रीय मेला देखने से बच्चों को देश विदेश के उत्पादों के बारे में मिलती है जानकारी : पवन गर्ग

19

बाबैन,25 नवंबर(रवि कुमार): संजय गांधी ओमप्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन के बच्चों को भारत के अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला के भ्रमण पर ले जाया गया। इस मेले का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया जिसमें 13 देशों के प्रतिनिधि भी अपने उत्पादों का प्रर्दशन कर रहे है। स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने बताया कि इस प्रकार के मेले देखने से बच्चों को ज्ञानवर्धक होता है बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर बच्चों को इंडिया गेट पर ले जाया गया और बच्चों को इसके बारे में विस्तार से बताया। पवन गर्ग ने कहा कि यह अतंराष्ट्रीय मेला 27 दिसंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा और इस मेले का विषय वासुदेव कुटुंबकम पर आधरित है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने कहा कि हमें बच्चों केा अतंराष्ट्रीय मेला दिखाना चाहिए जिससे बच्चों को विदेशी उत्पादों को देखने का मौका मिलता है।