जनसैलाब में बदली जनसभा
नारायणगढ ।। राजेश वर्मा
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर व बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने कांग्रेस व भाजपा को दलित, आरक्षण व संविधान विरोधी बताते हुए दोनो दलों पर जमकर प्रहार किया और प्रदेश में बने बसपा इनैलो गठबन्धन को किसान व कमेरे वर्ग का गठबंन्धन बताते हुए नारायणगढ हल्के से संयुक्त प्रत्याशी हरबिलास रज्जुमाजरा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में उमड़े जोशीले जनसैलाब से गदगद नजर आ रहे आकाश आनन्द ने कहा कि आपका प्यार व जोश देख कर कहा जा सकता है कि यंहा की जनता हरबिलास को विधानसभा भेजने के लिए मन बना चुकी है ।
लगभग 4 घण्टे की देरी से पहुँचे बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द ने देरी से आने के लिए माफी माँगते हुए कहा कि आप लोगो का इंतजार जाया नही जाएगा हमारे उम्मीदवार हरबिलास के प्रति जनता का प्यार दिखा रहा कि हमारे गठबंधन के निष्ठावान कार्यकर्ताओ ने चुनाव में जान झोंक दी है उन्होंने ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, डा0 भीम राव अंबेडकर, साहब कांशी राम, स्व0 देवी लाल को नमन करते हुए कहा कि हमारी प्रेरणास्रोत बहन मायावती ने अपनी पूरी जिंदगी डा0 बी आर अंबेडकर व साहब कांशी राम के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीति को नई दिशा दी है और उन्ही से प्रेरणा लेकर हमने हरियाणा में किसान कमेरे व समाज के हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए गठबन्धन किया है
भाजपा कांग्रेस आरक्षण विरोधी:- आकाश आनन्द ने आरक्षण को लेकर हाल ही में आई सुप्रीमकोर्ट की एक जजमेंट का हवाला देते हुए कहा कि इस जजमेंट के बहाने एससी समाज को बांटने ,उनकी आज़ादी छीनने व सविधान बदलने की साजिश व आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है इससे राज्य सरकारें किसी को भी आरक्षण दे व छीन सकती हैं उन्होंने कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा का जिक्र करते हुए कहा कि इतनी बड़ी सम्मानित व दलित नेता को कांग्रेस के ही लोगो ने अपमानित करने का कार्य किया गया है जिसे कभी बर्दाश्त नही किया जा सकता।उन्होंने राहुल गांधी, हूडा व कांग्रेस को आरक्षण व दलित विरोधी बताया।
आकाश आनन्द ने कहा कि भाजपा सरकार के 10 वर्षो के शासन काल मे 5 हजार से अधिक प्राथमिक स्कूल बंद हो गए, उच्च व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यापक नही है, एस सी छात्रों को स्कालरशिप का पैसा नही दिया जा रहा यह सब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने व उन्हें गुलाम बनाने का प्रयास है उन्होंने कहा कि भाजपा राज में अगर तरक्की हुई तो वह केवल परीक्षा लीक मामलों में हुई परीक्षा से पहले पेपर लीक हो जाते हैं जिससे प्रदेश में 2 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े है 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज देने के सरकार के दावे उनके नकारापन को दर्शाते हैं इससे पता चलता है कि देश मे इतनी बड़ी तादाद गरीबी रेखा से नीचे चली गई।उन्होंने बसपा उम्मीदवार हरबिलास रज्जुमाजरा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि जनसभा में उमड़ा जोश व प्यार दिखा रहा है कि आज बहुजन हरबिलास के साथ है और उनकी विजय निश्चित है।
नारायणगढ को जिला बनायेगे:-उम्मीदवार हरबिलास रज्जुमाजरा ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि मैँ आपका बेटा, आपका भाई हूँ मेरा हल्के के हर गांव हर परिवार के साथ सामाजिक रिश्ता है मैं किसान परिवार से हूँ मुझे किसान मजदूर की हर दिक्कत का भली भांति ज्ञान है यंहा पिछले 20 सालों से कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी सता सुख भोगा लेकिन नारायणगढ की समस्याएं हल नही हुई पिछले दो दशक से मिल की समस्या बनी हुई है, नारायणगढ जिला नही बन सका मेरे युवा साथी बेरोजगार है उन्होंने गठबंन्धन की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर नारायणगढ को जिला बनायेगे, बुढापा पेंशन 7500 रुपये प्रति माह देगे, हर परिवार में एक नौकरी या नौकरी मिलने तक 21 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देगे, मुफ्त गैस सिलेंडर देने का काम किया जाएगा उन्होंने मौजूद जनसैलाब के आगे झोली फैलाकर कर उन्हें समर्थन देने की अपील की जिस पर उपसिथत जनसमूह ने करतल ध्वनि से उनका समर्थन किया।
युवा हरविलास के साथ:- सभा को बसपा प्रदेश प्रभारी गुरमुख सिंह एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वह कई दिन से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं और वह दावे के साथ कह सकते हैं कि सबसे अधिक युवा हरबिलास के साथ जुड़े हुए हैं
सभा को बसपा के पूर्व अध्यक्ष नरेश सारण,जिला अध्यक्ष करनैल सिंह नगला राजेश बाड़ा, संजीव सैनी, नरेश सैनी, सुरजीत मंगू राणा कुराली, नरेंद्र पंजलासा, व इनैलो जिलाध्यक्ष शीश पाल जंधेड़ी, जगमाल सिह रोलों, तेजपाल शर्मा, भूप सिंह गुज्जर, रजनी साहनी आदि ने भी सम्बोधित किया व गठबंन्धन उम्मीदवार हरबिलास को जिताने की अपील की।
इस अवसर पर मान सिंह बनोंदि, राम सिंह बनोंदि, रोबिन राणा, अमनदीप सिंह पँचायत समिति मेम्बर, रिंकू जटवाड़ , सतविंदर राणा, जय वीर राणा, हरबंस सिंह, रोशन लाल वालिया, चमन वालिया ,अकरम खान, सत्यदेव शर्मा, नरेश श्योराण सहित हजारों की संख्या में इनैलो बसपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।