शिक्षा में गुणवत्तापूर्वक सुधार को लेकर किया मंथन

12

करनाल। खंड शिक्षा अधिकारी डा. राममूर्ति शर्मा की अध्यक्षता में बीपीआईयू मीटिंग का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय निसिंग में किया गया। मीटिंग में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शिक्षा में गुणवत्तापूर्वक सुधार कैसे किया जाए इस पर सभी सीआरसी, बीआरपी, व एबीआरसी ने मंथन व विचार विमर्श किया। खंड में एफएलएन के तहत चल रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। ब्लॉक एफएलएन कोऑर्डिनेटर सुमन लता द्वारा विस्तारपूर्वक जुलाई माह के स्कोर कार्ड के बारे में बताया गया। एफएलएन बुक्स का वितरण, बाल वाटिका में एनरोलमेंट बढ़ाने संबंधित कार्य, टीएलएम व टीएलई में कक्षा कक्ष को प्रभावी बनाना, प्रिंट रिच वातावरण बनाना, संपर्क डिवाइस का प्रयोग, सीआरसी द्वारा निपुण मेंटर एप पर मेंटरिंग दर्ज करना आदि विषयों पर बातचीत की गई। मीटिंग के अंत में एफएलएन ट्रेनिंग में एक्टिव अध्यापकों को सम्मानित किया गया जिसमें सुरेंद्र जीपीएस बरास, दक्षिता जीपीएस प्योंत, रमन, सुखबीर सिंह, महावीर सिंह व देवेंद्र आदि शामिल थे। मीटिंग में जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन शर्मा, डीएसएस दीपक वर्मा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुमन लता, व डाईट शाहपुर से सुरेंद्र कौर भी मौजूद रहे।