ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर नशों से दूर रहने की अपील की गई

8

इन्द्री विजय काम्बोज
उपमंड़ल के गांव खेड़ीमान सिंह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या ब्रह्माकुमारीज मिशन से जुड़े अनुयायी मौजूद रहे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज बहन रंजना ने बताया कि प्रजापति की ओर से नशा मुक्ति श्ाििवर लगाकर लोगो को नशों से बचने की सीख दी जारही है। उन्होंने कहा कि राजयोग एक ऐसी पद्धति है जिससे आदमी के मन में इच्छा शक्ति बढ़ती है ओर वो नशें से मुक्ति पा सकता है। नशों से बचकर आदमी का जीवन चिंता मुक्त, शांत व खुशियों से भर जाता है।

उन्होंने कहा कि नशा एक बार लग जाए तो छूटना मुश्किल होता है लेकिन यदि आदमी अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत करता है तो वो इस व्यसन से मुक्ति पा सकता है। इस मौके पर  पूर्व मंड़ी प्रधान समे सिंह व ड़ा. ज्ञान चंद शर्मा ने कहा कि आज नशा नासूर बन चुका है। युवा नशों की ओर बढक़र अपना जीवन बर्बाद कर रहे है। उन्होंने कहा कि जो कोई व्यक्ति नशा करता है तो वो अपने शरीर का नुकसान तो करता ही है साथ ही साथ पैसों को भी बर्बाद करता है। नशा कर के यदि कोई गाड़ी या कोई ओर वाहन चलाता है तो ऐसे में दुर्घनाओं के होने का डऱ बना रहता है। नशों से अपराध बढ़ रहे है।

महात्मा गांधी ने कहा था कि नशा आत्मा ओर शरीर दोनों को बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि नशों यदि बचना है तो दो चीजों को अपनाना होगा वो है मैडि़टेशन ओर मैडि़सन। मैडि़टेशन ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाया जाएगा ओर मैडि़सन के लिए किसी ड़ाक्टर की जरूरत पड़ेगी। हम सब को लोगों को नशों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। हमें युवाओं को नशों से दूर रहने की अपील करनी चाहिए ओर सही मार्ग पर चलने की सीख देनी होगी। इस मौके पर बीके रजनी, बीके ममता,बीके कमलेश,  यशपाल, अरूण शास्त्री, जयपाल बंसल, हन्नी भाई, रविन्द्र, बलबीर सिंह सहित काफी संख्या में गांववासी मौजूद रहे।