करनाल वीएस भारती|| क्षत्रिय राजा रोड समाज ने हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में हिस्सा
लेकर वापस लौटे बॉक्सिंग खिलाड़ी निशांत देव को सम्मानित किया। निशांत ने ओलंपिक में बॉक्सिंग खेलों में तीसरे राउंड में अपनी जगह बनाई थी। संस्था के प्रधान रणवीर लाठर व सचिव राजेश लाठर व परमजीत रोडवंशी जी,सोहन मुंदडी जी और मोहन टामक के साथ निशांतदेव को सम्मानित किया। संस्था के सदस्यों ने कहा कि निशांत ने ओलंपिक में हिस्सा लेकर समाज का नाम रोशन किया है। निशांत युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं आज खेलों में भी सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है इसके कई उदाहरण है जैसे ओलंपिक में मदद लाने वालों को सरकार करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देती है बात केवल प्रोत्साहन राशि की ही नहीं बल्कि खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं इससे आपकी भाईचारा बढ़ता है और देश प्रदेश और समाज का नाम भी रोशन होता है। सभी ने निशांत देव के भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी व निशांत देव के पिता पवन से भविष्य की योजना पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि निशांत की शुरू से ही खेलों में रुचि थी और उन्होंने भी निशांत को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया स्कूल से भी उसे प्रोत्साहन मिला। जिसकी बदौलत वह आज यहां तक पहुंचा है उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारी का सम्मान देने पर आभार जताया।