निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ व सुपरवाइजरों की अहम भूमिका – एसडीएम

12

बीडीपीओ सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजरों की ट्रेनिंग आयोजित।

इंद्री  विजय काम्बोज |। इंद्री विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम अशोक मुंजाल ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। देश में चुनाव प्रक्रिया को मतदाता सूची के आधार पर पूरा किया जाता है, जिसे तैयार करने की जिम्मेदारी बीएलओ की होती है। निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ व सुपरवाइजरों की अहम भूमिका होती है। सभी बीएलओ व सुपरवाइजर अपने कार्य पूरी इमानदारी व निष्ठा से करें। डोर टू डोर सर्वे के दौरान विधानसभा क्षेत्र में सभी पात्र व्यक्तियों के वोट बनाए जाएं।
एसडीएम अशोक मुंजाल आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित बीएलओ व सुपरवाइजर ट्रेनिंग कैंप को संबोधित कर रहे थे। ट्रेनिंग कैंप में मास्टर ट्रेनर अरुण शर्मा, शशि भूषण, वेदपाल, पवन कुमार कलरी, इलेक्शन ऑफिस से आदित्य, पंकज द्वारा बीएलओ व सुपरवाईजरों को उनके कर्तव्य, कार्य तथा अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें फार्म नंबर 6, फार्म नंबर 6 ए,  फार्म नंबर 7 व फार्म नंबर 8 के बारे में विस्तार से बताया गया।
एसडीएम अशोक मुंजाल ने कहा कि पंचायत से लेकर सांसद के चुनाव तभी सुचारू रूप से संपन्न हो पाते हैं, जब आपके बूथ की वोटर लिस्ट एकदम सही होती है। वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर पुनरीक्षण अभियान चलाया जाता है। जिसमें आम नागरिकों से दावे व आपत्तियां आमंत्रित की जाती हैं।
एसडीएम  ने कहा कि संशोधित मतदाता सूची को बनाते समय बीएलओ यह ध्यान रखें कि मतदाता की आयु 18 साल या इससे अधिक हो और वह हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फार्म 6, 7 व 8 में वोटर की सटीक जानकारी भरी जानी चाहिए। इसके अलावा हर बूथ पर, जिस किसी मतदाता का निधन हो गया है या फिर वह विधानसभा क्षेत्र से बाहर चला गया है तो नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाए।