इन्द्री विजय काम्बोज || एचडीएफसी बैंक व जिला रैडक़्रास सोसाईटी के सहयोग से इन्द्री के देवी मंदिर में 23वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मुख्य रूप से थैलीसिमिया से पीडि़त मरीजों के लिए लगाया गया। रक्त एकत्रित करने में कल्पना चावला मैडिक़ल कालेज व सरकारी हस्पताल करनाल की टीमों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर 230 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस बारे में जानकारी देतेे हुए समाजसेवी कपिल किशोर व गगन सिंगला ने बताया कि थैलीसिमिया से पीडि़त मरीजों के लिए समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन होता रहता है। उन्होंने बताया कि थैलीसिमिया बीमारी में मरीज का खून बार बार बदलना पड़ता है ऐसे में रक्त की कमी को दूर करने के लिए यह शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि रक्तदाता रक्तदान करके खुद भी कई बीमारियों से अपना बचाव कर लेता है। एक स्वस्थ व्यक्ति साल में कम से कम चार बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि हमारा अगला रक्तदान शिविर 19 नवंबर रविवार को पंचायत घर गांव घीड़ में लगाया जाएगा। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को बैंज लगाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वैभव सिंगला,दर्पण वलेचा, संजीव उप्पल, राकेश गर्ग, रवि ड़ंग, विपिन लूथरा, हिंमाशु जिंदल,अमित सिंगला, चिराग मेहता,रोहित जिंदल, नितिन गांधी,ङ्क्षहंमाशु भाटिया,मदन मित्तल, ड़ा. सुरेश सैनी, सोनू कुमार, दिनेश शर्मा, कपिल ड़ंग,लवली विनायक, अविनाश सचदेवा, लक्की विनायक, संजीव मलिक सहित कई अन्य मौजूद रहे।