रक्तदान से बढक़र कोई पुण्य नहीं है-मुख्यातिथि समाजसेवी तरूण मेहता
इन्द्री विजय काम्बोज || सामाजिक संस्था निफा इन्द्री द्वारा उपमंड़ल के गांव गुढ़ा के शिव मंदिर में एक रक्तदान शिविर आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी वकील तरुण मेहता ने किया। इस मौके पर रक्त एकत्रित करने में करनाल के सरकारी हस्पताल के ब्लड़ बैंक की टीम ने विशेष सहयोग किया जिसका नेतृत्व ड़ा. संजय वर्मा ने किया। इस शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर परर समाजसेवी तरूण मेहता ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई पुण्य है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त केवल मानव शरीर में ही बनता है ओर इसे व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। निफा के आजीवन सदस्य ड़ा. सुरेन्द्र दत्त शर्मा व निफा प्रदेशाध्यक्ष श्रवण शर्मा ने कहा कि निफा द्वारा समय समय पर जरूरतमंदों की मदद के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहता है। यह रक्तदान शिविर विशेष रूप से थैलीसीमिया से ग्रस्ति मरीजों के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज का खूब बार बार बदलना पड़ता है। हमें ऐसी बीमारी से पीडि़त मरीजों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करना होगा ताकि इनकों रक्त की कमी ना होने पाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर की सफलता ने न केवल स्वास्थ्य और समाज सेवा के प्रति समुदाय की प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि भविष्य में इसी तरह के अधिक आयोजनों के लिए समाज को प्रेरित भी किया। इन रक्तदान शिविरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति लोगों मे जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व मैड़ल देकर सम्मानित किया गया।
निफा इन्दी द्वारा थैलीसीमिया से पीडि़त बच्चों के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर
इस अवसर पर मास्टर सतीश भाटिया, भारत भूषण मल्होत्रा, डॉक्टर शिव शर्मा, कर्मजीत सिंह, अनिल कुमार, राकेश पाल, अरुण कुमार और जतिन सहित कईयों ने भाग लिया।