मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल जनता को करेंगे संबोधित
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा हल्के के पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि 6 मई दिन सोमवार को शाम तीन बजे लाडवा अनाजमंडी में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कुरूक्षेत्र लोकसभा भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल लाडवा हल्के की जनता को संबोधित करेंगे।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी शनिवार को लाडवा के एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का जो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारा दिया है वह अवश्य पूरा होगा और हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे और कुरुक्षेत्र लोकसभा से पूर्व सांसद नवीन जिन्दल रिकॉर्ड तोड़ मतों के साथ जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को दोपहर तीन बजे लाडवा अनाजमंडी में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल जनता को संबोधित करेंगे। मौके पर मेघराज सैनी, शिव अरोड़ा, अरुण सैनी, प्रवीण पांचाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजदू थे।