भाजपा अपने विकास कार्यो के बल पर प्रदेश में तीसरी बार बनाएगी सरकार-भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप

संगोही गांव में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप को लड़ूओं से तोला गया

सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन्द्री में विशाल जनसभा को करेगें संबोधित

इन्द्री विजय कांबोज।।

इन्द्री विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विधायक रामकुमार कश्यप ने आज अपने चुनावी दौरों के दौरान हल्के के कई गांवों का दौरा किया ओर वोट की अपील की। इस मौके पर गांव संगोही में पहुंचनें पर विधायक रामकुमार कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया। गांववासियों की ओर से उन्हें पगड़ी पहनाई गई ओर लड़ूओं से तोला गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में गांववासी पुरूष व महिलाएं मौजूद रही। इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने उनपर भरोसा रखते हुए दूसरी बार विधानसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है जिसके लिए वो अपने आलाकमान का आभार जताते है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में तीसरी बाद मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है ओर प्रदेश में तीसरी बार सरकार आप सब के सहयोग से बनने जा रही है। केन्द्र व प्रदेश में इन वर्षो में भाजपा सरकार ने अनेकों ऐसे विकास कार्यो को किया है जिनका सीधा फायदा देशवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार ने धारा 370 को समाप्त किया जोकि एक बहुत ही बड़ा काम था। इसके अतिरिक्त राम मदिर का निमार्ण, आयुष्मान योजना, लाड़ली योजना, किसान सम्मान निधि योजना, तीन तलाक, नए ओवरब्रिजों व बाईपास का निमार्ण इत्यादि ऐसों अनेकों योजनाएं है जिनको चालू किया गया।

देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को इन्ही विकास कार्यो के लिए याद करती है ओर हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी। कश्यप ने कहा कि हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश की जनता का दिल जीता ओर विकास कार्यो को किया। कश्यप ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बिजली की बहुत किल्लत होती थी लेकिन भाजपा की सरकार ने प्रदेश में प्रतिदिन 18 घंटे से भी ज्यादा बिजली दी ओर बिजली विभाग जोकि पहले घाटे मे चल रहा था वो अब फायदे मे चल रहा है। इसी प्रकार बुढ़ापा पैंशन व लाड़ली पैंशन के अंतगर्त तीन हजार रूपयों से भी ज्यादा पैंशन देना, कौशल रोजगार के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलना, बिना खर्ची ओर बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर नौकरियां देने जैसे अनेकों कामों के बल पर प्रदेश में भाजपा तीसरी बार सरकार का निमार्ण करेगी। इस मौके पर जिला पार्षद मोहन सैनी संगाही, दीपक, सुरेश सरपंच, अनिल, सम्राट कश्यप, जयपाल, गगन, गुरदेव, सतीश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोमवार को इन्द्री में मुख्यमंंत्री नायब सिंह की होगी विशाल जनसभा

भाजपा प्रत्याशी विधायक रामकुमार कश्यप ने सभी हल्कावासियों को सोमवार को इन्द्री बजाज पैलेस मेंं होनी वाली विशाल जनसभा में पहुंचनें का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष रूप से शिरकत करेगें ओर वोट की अपील करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!