बीजेपी वालों ने परिणामों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है-दिंव्याशु बुद्धिराजा

इन्द्री विजय काम्बोज
करनाल लोकसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी दिंव्याशु बुद्धिराजा का चुनावी प्रचार दिनों दिन जोर पकड़ता जा रहा है। इसी के चलते कल दिंव्याशु बुद्धिराजा ने इन्द्री के बाल्मिकी चौंक पर एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में शहरवासियों ने भाग लिया। इस मौके पर कई सामाजिक संस्थाओं व शहरवासियों ने उनको पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। दिंव्याशु बुद्धिराजा का जनसभा में पहुंचनें पर जोरदार स्वागत किया गया। उनको पगड़ी पहनाकर व फूलमालाएं ड़ालकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित शहरवासियों को संबोधित करते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि उनको लोकसभा की सभी विधानसभाओं में भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग बीजेपी सरकार की नीतियों से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उन पर झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज करवाएं है। मैनें आप लोगों के हकों की आवाज को उठाया जिसके चलते मुझ पर केस दर्ज करवाएं गए।

उन्होंने कहा कि मैं मनोहर लाल से डऱने वाला नहीं हूं ओर आगे भी प्रदेश की जनता की आवाज को उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल पहले कहते थे कि उनको तो चुनाव प्रचार करने की जरूरत नहीं है। मैनें तो विकास के इतने काम करवा दिए है कि मुझे घर बैठे ही वोटें मिल जाएगी। लेकिन इस 31 साल के युवा ने उनको धूप में लोगों के आगे हाथ फैलाकर वोट मांगनें पर मजबूर कर दिया है। मनोहर लाल के पक्ष में वोट मांगने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता रैलियां कर रहे है। गृहमंत्री अमित शाह ने उस दिन रैली में भरी सभा में कहा कि अब मनोहर लाल जी की हरियाणा से विदाई का समय आ गया है। बुद्धिराजा ने कहा कि बीजेपी वालों ने परिणामों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। प्रदेश की जनता इनकी असलियत जान गई है ओर जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का पूरा मन बना लिया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, जिला परिषद सदस्य सचिन बुढनपुर, अंग्रेज सिंह सैनी, करम सिंह खानपुर, ड़ा. सुनील पंवार,नाहर सिंह संधू, रतन ङ्क्षसह कलरी सहित कई आप नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी दिंव्याशु बुद्धिराजा के पक्ष में वोट ड़ालकर कामयाब करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!