बीजेपी सरकार ने पिछले दस  वर्षो में हर वर्ग का शोषण किया है-संजीवन शर्मा

18

किसान मजदूर सम्मान यात्रा में सैंकड़ों ने लिया भाग
इन्द्री  विजय काम्बोज
आल इंडिय़ा किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संजीवन शर्मा की अगुवाई में किसान मजदूर सम्मान न्याय पद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में हल्कावासियों ने भाग लिया। यह पद यात्रा उपमंड़ल के गांव गढ़ीबीरबल से शुरू होकर इन्द्री एसड़ीएम कार्यालय में पहुंची जहां एसड़ीएम कार्यालय में एक ज्ञापन दिया गया। इस यात्रा में विशेष रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रवण झा ने भाग लिया। इस मौके पर हुए अभिनंदन समारोह में मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का फूलमालाएं ड़ालकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजीवन शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले दस  वर्षो में हर वर्ग का शोषण किया है। सभी सरकार की गल्त नीतियों से दु:खी है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी है ओर कांग्रेस पार्टी बहुमत से सत्ता में आकर प्रदेश का विकास करेगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में किसानों ने सडक़ों पर बैठकर अपने हकों की लड़ाई लड़ी ओर 13 महीने सडक़ों पर बैठकर अपने हकों की आवाज को उठाया। इस आंदोलन में सात सौ से ज्यादा किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी सरकार ने आपसी भाईचारे व जातपात के नाम पर फूट ड़ालकर राज किया है। भाई को भाई से लड़ाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा का नुकसान ही किया है। प्रदेश की जनता को र्पोटल के नाम पर उलझाया है। झा ने कहा कि यह यात्रा पूरे देश में आपसी भाईचारा बनाने व किसानों को सम्मान देने के लिए चलाई जा रही है। यह सरकार किसान हितैषी होने का ढ़ोग करती है। आज कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन मिल रहा है। किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार को चलता करने का समय आ गया है। लोकसभा के चुनावों में आपने सेमिफाईनल जीता है ओर अब विधानसभा चुनावों में फाईनल जीतने का समय आ गया है। इस मौके पर राजू मान, देविन्द्र सिंह, धर्मवीर, धीरज गाबा, प्रवल शाही, ओमप्रकाश खत्री सहित कई नेताओं ने भाग लेकर जनता को संबोधित किया।