लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा के बड़ौंदी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कंजक पूजन का आयोजन किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा लाडवा के सदस्य अरविंद सिंघल ने कहा कि परिषद द्वारा आज सुबह चौदस के शुभ अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़ौंदी में कंजक पूजन किया गया। जिसके अंतर्गत शाखा लाडवा के सदस्यों ने 30 कन्याओं को तिलक लगाकर उन्हें प्रसाद बाटं कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इसके पश्चात सभी कन्याओं ने अपना आशीर्वाद दिया। वहीं मौके पर शाखा लाडवा के सदस्य प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद सिंघल, अध्यक्ष नवनीत सिंगला, सचिव हेमंत सैनी,नरेश बंसल और अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।