22 जुलाई को करनाल और 25 जुलाई को यमुनानगर में करेंगे प्रदर्शन: सुरेंद्र सांगवान
कहा:किसान भवन से लेकर उपनिदेशक के कार्यालय तक भाकियू करेगी प्रदर्शन
करनाल । हरियाणा में किसानों को खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिससे प्रदेशभर के किसान बेहद परेशान हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और आंदोलन की घोषणा की है।
भाकियू के पूर्व प्रवक्ता एवं प्रखर किसान नेता सुरेंद्र सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि फसलों के लिए उर्वरक की आवश्यकता चरम पर है। लेकिन खाद की आपूर्ति ना के बराबर हो रही है। समय पर खाद न मिलने से किसानों की फसलें खराब होने के कगार पर हैं और उत्पादन पर गहरा असर पड़ रहा है। किसान दिन-रात खाद के लिए मंडियों, सहकारी समितियों व खाद डिपो के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की इस मूलभूत जरूरत की पूर्ति करने में पूरी तरह असफल रही है। ऐसे में भाकियू ने चेतावनी देते हुए आगामी 22 जुलाई को करनाल में कृषि उप निदेशक कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को किसान भाकियू कार्यकर्ता दीनबंधु सर छोटूराम किसान भवन में एकत्रित होकर किसान पंचायत का आयोजन करेंगे। किसान पंचायत के बाद किसान भवन से कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय तक सरकार विरोधी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में आने वाली 25 जुलाई को यमुनानगर में भी इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
सांगवान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने जल्द से जल्द खाद की व्यवस्था नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और इसे प्रदेशव्यापी स्तर पर फैलाया जाएगा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इन प्रदर्शनों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं और सरकार को चेताएं कि किसान अब चुप बैठने वाला नहीं है।