लाडवा (नरेश गर्ग): रविवार को शहर में भैया दूज पर्व को लेकर बहनों और भाईयों में काफी उत्साह देखने को मिला। इतना ही नहीं रविवार होने के बावजूद भी बहने अपनी भाईयों के लिए और भाई अपनी बहनों के लिए बाजार से उपहार खरीदते हुए भी नजर आए।
रविवार को सबसे पहले बहनों ने भैया दूज की कहानी सुनी, उसके बाद अपने भाईयों की लम्बी उम्र के लिए भगवान से प्रार्थना की। लाडवा में मिठाई व गिफ्ट आदि की दुकानों पर भी भीड़ देखने को मिली। बहन तानिया, महक, गुरमीत, सुनीता, सोनिया, पारुल आदि ने कहा कि पूरा वर्ष वह इस त्यौहार का इंतजार करती हैं, कि दीपावली के बाद भाई दूज के दिन वह अपने भाई के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी ऊमर की कामना करेंगी। रविवार को शहर में बहनों द्वारा भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं भाई भी अपनी बहनों से तिलक करवाने के बाद उनकों उपहार भेंट करते हुए नजर आए।