इन्द्री विजय काम्बोज||
सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में नए सत्र की शुरुआत की गई। इसमें सुबह 8 से 10 बजे तक श्री सुखमनी साहिब पाठ रखा गया । जिसमें सुखमनी साहिब जी का पाठ, शब्द कीर्तन व अरदास में बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना की गई। इसके पश्चात विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति सहित अध्यापकगण व सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया व ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया ।हवन व पाठ के बाद सभी स्टाफ व बच्चों में प्रसाद वितरण भी किया गया । इस संपूर्ण आयोजन में विद्यालय प्रबंधन समिति से श्रीमान राजीव मेहता,श्रीमती ज्योति मेहता, श्रीमान नरेश कंबोज, डॉक्टर मीनाक्षी कंबोज,श्रीमान रिभुम मेहता जी , श्रीमान शुभम मेहता जी, अपूर्वा मेहता, श्रीमती तनवी मेहता जी , विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती शालू शर्मा ,उप – प्रधानाचार्य श्रीमान नितिन शर्मा तथा अध्यापकगण में से श्रीमती चरणजीत ,सिमरन, रिचा शर्मा ,प्रियंका, मंजू शर्मा ,अमिता आकांक्षा , गीता अरोड़ा , सुमन,शामिल रहे ।