इंद्री विजय काम्बोज | लखीशाह बंजारा वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा बंजारा समाज का एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम सोनीपत के गन्नौर में आयोजित किया गया जिसमें पिछले 11 वर्ष में बंजारा समाज की गौरवमई पहचान को द्वारा सृजित करने और महानायक लखीशाह बंजारा जिनके परिवार के 106 लोगों ने देश एवं धर्म के लिए सतरावी एवं 18वीं शताब्दी में शहीदियां दी। उनके नाम से पंचकूला एवं कुरुक्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बने लखीशाह बंजारा समुदाय केंद्र, भिवानी और सोनीपत में उनके नाम से चौक का नामकरण करने एवं घुमंतू जाति विकास बोर्ड में बंजारा समाज को प्रतिनिधित्व मिलने के लिए भाजपा एवं सरकार का धन्यवाद कार्यक्रम करवाया गया। इसके अतिरिक्त अभी दो मार्गो का नाम लखीशाह बंजारा मार्ग करने की कार्रवाई भी अंतिम चरण में है।
यह जानकारी देते हुए पवन कुमार टिकरी प्रदेश महासचिव बंजारा समाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि एवं गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसवीर डोड़वा जी वशिष्ठ अतिथि रहे। पवन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार मेजर किशोरी लाल ने की जबकि बंजारा समाज को एक नई पहचान और दिशा देने वाले और पिछले 15 वर्षों से विमुक्त घुमंतू जनजाति कल्याण संघ के माध्यम से अंतिम और वंचित का बीड़ा उठाने वाले सरदार जसमेर सिंह बंजारा कार्यक्रम के संयोजक रहे।
यह जानकारी देते हुए पवन कुमार टिकरी प्रदेश महासचिव बंजारा समाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि एवं गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसवीर डोड़वा जी वशिष्ठ अतिथि रहे। पवन कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूबेदार मेजर किशोरी लाल ने की जबकि बंजारा समाज को एक नई पहचान और दिशा देने वाले और पिछले 15 वर्षों से विमुक्त घुमंतू जनजाति कल्याण संघ के माध्यम से अंतिम और वंचित का बीड़ा उठाने वाले सरदार जसमेर सिंह बंजारा कार्यक्रम के संयोजक रहे।
इस मौके पर प्रदेश के 17 जिलों से बंजारा समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सैकड़ों की तादात में कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने हाथ उठाकर मोहनलाल बडोली जी का अभिवादन किया एवं सरकार का धन्यवाद किया
इस मौके पर बोलते हुए श्री मोहनलाल बडोली जी ने एवं अन्य अतिथियों ने बंजारा समाज को उचित मान सम्मान देने और आदरणीय लखीशाह बंजारा जी के नाम से विकास कार्य करवाने और अंतिम एवं वंचित को प्राथमिकता देने की घोषणा की ।