इन्द्री विजय काम्बोज ||शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, इन्द्री में महिला प्रकोष्ठ द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में बंदनवार व दिया सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ विकास अत्री की अध्यक्षता में किया गया l इस प्रतियोगिता में लगभग 30 विधार्थियों ने भाग लिया। दिया सजाने की प्रतियोगिता का आयोजन वंदना सैनी व बंदनवार प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सविता रानी ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका, डॉ रिटा, प्रोफेसर डिंपल, प्रो. रजनी, प्रो. मंजू सैनी, डॉ ममता रानी, डॉ सविता रानी ने निभाई l इस कार्यक्रम में डॉ. अनिला कुमारी, व प्रो. रीना आदि प्राध्यापक उपस्थित ने रहे ।
इस आयोजन में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. मीनाक्षी ने बच्चों को इन प्रतियोगिताओ में बढ-चढ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा यह भी बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने से अपनी कला कौशल को निखार सकते हैं जिससे भविष्य में आजीविका भी कमा सकते है। दीया सजाने की प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम, द्वितीय मुस्कान व तृतीय स्थान पर भावना रहीं। बंदनवार प्रतियोगिता में मधु प्रथम, अभिषेक द्वितीय व तृतीय स्थान पर सिमरन रही। प्राचार्य महोदय डॉ.विकास अत्री ने महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी एवं दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्यों के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ एवं सम्मानीय सदस्य भी उपस्थित रहे।