स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

110

एनडीआरएफ की टीम ने बच्चों व स्कूल स्टाफ को सिखाए आपदा से निपटने के तरीके

करनाल सीमा देवी ।  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ बठिंडा की 7 वीं बटालियन द्वारा स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत असिस्टेंट कमांडेंट सरोज रानी के नेतृत्व में सोमवार को इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह व एसआई संचित की टीम द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा व डबकरी कला में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चों व स्कूल स्टाफ को आपात स्थिति में सीपीआर देने तथा आग लगने के दौरान अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
असिस्टेंट कमांडेंट सरोज रानी ने बताया कि एनडीआरएफ बठिंडा की 7 वीं बटालियन द्वारा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 30 अगस्त 2025 तक स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ सदस्यों को किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है।   उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत, एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीम स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्रों को बाढ़, भूकंप, चक्रवात, भूस्खलन, आग लगने या अन्य प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों के समय सुरक्षित रहने, बचाव के तरीकों और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी देगी। ये कार्यक्रम न केवल सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करेंगे, बल्कि व्यावहारिक अभ्यास भी करवाएंगे ताकि छात्र और शिक्षक वास्तविक परिस्थितियों में सही निर्णय ले सकें।