इंद्री सीमा देवी ।। विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी…
Author: seema devi
अधिकारी विकास कार्यों में लाए तीव्रता ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके।
इंद्री सीमा देवी। विधायक रामकुमार कश्यप ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बैठक कर उपमंडल इन्द्री में होने वाले विकास कार्यों एवं चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों से विचार-विमर्श किया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उपमंडल में होने वाले विकास कार्यों में तीव्रता लाए ताकि इन विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सकें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार बहुत गंभीर है। विकास कार्यों में प्रयोग होने वाले उच्च क्वालिटी एवं गुणवत्ता वाले सामान का प्रयोग करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और इन विकास कार्यों में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की विशेष भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजना के तहत होने वाले विकास कार्यो को सही ढग़ से अमली जामा पहनाए और इन्द्री उपमंडल में होने वाले विकास कार्यो को पूर्ण करने की रूप रेखा बनाकर उन कार्यों को शीघ्र शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि जिन विकास कार्यों को करवाना है उनका एस्टीमेंट बनाकर सरकार को भेजे ताकि उनको भी जल्द पूरा करवाया जा सकें।
विधायक रामकुमार कश्यप ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी अपने कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरते और तय समय-सीमा में होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता से करवाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और संबंधित अधिकारी आपसी तालमेल से विकास कार्यों को जल्द पूरा करें, क्योंकि सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता विकास कार्यों से संबंधित है और यदि इसके बावजूद कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर पंचायती राज विभाग के एसडीओज व जेई भी उपस्थित रहें।
जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त।
इंद्री सीमा देवी। एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उपमंडल स्तर पर…