एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा ने बेल्ट व मास रेसलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को किया रवाना

लाडवा  ( गर्ग): एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स हरियाणा की तरफ से खिलाड़ियों को देहरादून में आयोजित होने वाली बेल्ट रेसलिंग व मास रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए रवाना किया गया।
एसोसिएशन के महासचिव सतविंदर सिंह ने बताया कि 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक देहरादून में 4 दिवसीय नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप आयोजित की जानी है जिसमें हरियाणा की ओर से भी 55 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिन्होंने स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया था जिनकी रवानगी के लिए एसोसिएशन ऑफ ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स हरियाणा की तरफ से एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट राकेश खुराना ने की। राकेश खुराना ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में क्षेत्र का खेलों में प्रतिनिधित्व करना ना केवल खिलाड़ियों के लिए गर्व की बात है बल्कि पूरी एसोसिएशन के लिए हर्ष का विषय है और इस चैंपियनशिप के लिए उन्होंने खिलाड़ियों से अपना शत-प्रतिशत देने की अपील की। उन्होंने रेसलिंग खेल के बारे में बताते हुए कहा कि इस खेल को सरकार की खेल नीति में शामिल कराने के लिए उनकी एसोसिएशन प्रयासरत है ताकि इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों को फायदा मिल सके। एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन अमित सिंघल ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी खेल में हार या जीत मायने नहीं रखती बल्कि उस खेल में संपूर्ण एकाग्रता के साथ अपना शत-प्रतिशत देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अमित धारीवाल, संजीव मल्होत्रा, प्रवीण कुमार, परमिंदर सिंह सहित अन्य सदस्य, अभिभावक व खिलाडी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!