इन्द्री विजय काम्बोज||
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में 2023-24 सत्र का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस मौके पर बच्चें अपने अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में परीक्षा परिणाम लेने पहुंचें। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती वंदना से की गई। स्कूल प्रबंधन कमेटी के विजय अनेजा व सुनीता अनेजा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इस बारे में जानकारी देते हुए विजय अनेजा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी स्कूल परिणाम शानदार रहे है। आज पहली से नौवीं कक्षा तक की कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षाओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को ट्राफी तथा शत प्रतिशत अंक लेने वाले बच्चों को मैड़ल प्रदान किए गए है। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल में बने सैल्फी पांईट में अपने अपने चित्र खिचवाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।