व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
लाडवा (नरेश गर्ग): रविवार को लाडवा अनाज मंडी के व्यापारियों ने हरियाणा प्रदेश अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अगवाई में मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धान की धीमी गति से उठान होने व शैलर मालिकों का सही प्रकार से सहयोग न करने को लेकर रोष प्रदर्शन किया और स्थानीय प्रशासन व शैलर मालिकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि लाडवा अनाज मंडी में धान की न तो सही प्रकार से खरीद हो रही है और ना ही उठान हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि रही सही कसर शैलर मलिक पूरी कर रहे हैं, जोकि उठान होने के बाद भी एम एस पी से कम दाम पर धान की फसल ले रहे हैं। जिसके कारण न केवल व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, इसके साथ-साथ किसानों को भी मोटा चूना लग रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की तरफ से एमएसपी रेट 2320 रुपए प्रति क्विंटल धान का तय किया गया है, तो उससे कम पर सैलर मालिक कैसे ले सकते हैं। जबकि सरकार द्वारा जो मापदंड दिए गए हैं, उसके अनुसार ही सरकारी एजेंसी द्वारा खरीद के बाद धान का उठान होकर शैलर मालिकों के पास जा रहा है, जबकि उन्होंने कहा कि मंडी में मास्चर कुछ और आता है और जब शैलर मलिक जब अपने शैलर मिल में मॉइश्चर चेक करता है तो कुछ और आता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी सरासर शैलर मामिल मालिकों की धांधली बाजी का नतीजा है जो कि हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे और ना ही इस प्रकार कोई भी कार्य होने देंगे। इस अवसर पर उनके साथ राकेश खुराना, रमन ढिल्लों, नफे सिंह, रन सिंह, स्वीटी भुल्लर, राजकुमार, मुकेश कंबोज, विक्की, अंग्रेज सिंह सहित अनेक व्यापारी मार्केट कमेटी में उपस्थित थे।
जल्द हो जाएगा समाधान: सचिव
मार्केट कमेटी के सचिव संत कुमार ने कहा कि व्यापारियों का एक दल रविवार सुबह उनके पास आया था और उनकी समस्याओं को सुन लिया गया है और सभी सैलरी मिल मालिकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि वह इस प्रकार का कोई भी काम न करें जिससे कि उनको बाद में दिक्कत हो उन्होंने कहा कि लाडवा मंडी में सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की नजर बनी हुई है और किसी को भी कोई गलत काम करने नहीं दिया जाएगा|