कब्जे से एक अवैध पिस्टल की बरामद।*
करनाल, दिनांक 30 जून 2025। बीती शाम जिला पुलिस की थाना कुंजपुरा की टीम द्वारा सहायक उप निरीक्षक राजकुमार की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर शेरगढ़ टापू से दो आरोपी.. *साहिल पुत्र शिवकुमार निवासी कर्ण विहार, करनाल व तालिब पुत्र जहिर निवासी शुगर मिल करनाल को गिरफ्तार किया गया।*
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत थाना कुंजपुरा में मामला दर्ज किया गया। व आज आरोपियो को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया। व इस मामले में गहनता से पूछताछ के लिए और आरोपियो के अन्य साथियों को पता लगाने हेतु मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। जिससे इन अवैध हथियारों के कारोबार में संलिप्त आरोपियो के अन्य साथियों का पता लगाया जा सके।
Reply to allReplyForward |