रक्षाबंधन पर कॉलेज परिसर में आध्यात्मिक संवाद और मेल-जोल की मिसाल

3

बराडा (जयबीर राणा थंबड)

कस्बा बराड़ा स्थित संत मोहन सिंह खालसा लबाना गर्ल्स कॉलेज में रक्षाबंधन के पारंपरिक पर्व को इस वर्ष विशेष श्रद्धा और आत्मिक संवाद के रूप में मनाया गया। ब्रह्मकुमारी संस्था की दो सदस्य, चेतना और सविता, ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. दलजीत कौर विर्क को लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा भेंट करते हुए रक्षाबंधन के गहरे अर्थ पर रोशनी डाली। उनके वक्तव्य में पर्व का सांस्कृतिक पहलू केवल ‘राखी’ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसे आत्मिक शुद्धता और आपसी संबंधों को मजबूत करने से भी जोड़ा गया।

समारोह के दौरान ब्रह्मकुमारी बहनों ने उपस्थित स्टाफ सदस्य—एसोसिएट प्रोफेसर रितु चंदना, डॉ. नवनीत कौर, डॉ. सुषमा, डॉ. पूजा त्यागी आदि—को भी राखी बांधी और मिठाई भेंट की। इस दौरान प्राचार्या डॉ. दलजीत कौर विर्क ने अपनी प्रतिक्रिया में पर्व की सामाजिक और भावनात्मक महत्ता पर विचार साझा किए। उन्होंने रक्षाबंधन को केवल एक रस्म न मानते हुए, इसे आत्मीयता और परस्पर विश्वास के प्रतीक के रूप में रेखांकित किया।

कॉलेज प्रशासन ने ब्रह्मकुमारी केंद्र के इस प्रयास का स्वागत किया, जिससे छात्रावास के वातावरण में सौहार्द और संवाद को बल मिला। इस पहल के माध्यम से रक्षाबंधन के पारंपरिक पहलू और इसके व्यापक आध्यात्मिक अर्थों को कॉलेज समुदाय तक पहुंचाया गया, जिससे सभी की भागीदारी और उत्साह में वृद्धि देखी गई।