इन्द्री विजय काम्बोज|| विधायक रामकुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ागांव में लगभग 2 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से होने वाले तीन तालाबों का नवीनीकरण कार्य तथा 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजपूत धर्मशाला के प्रथम तल का शिलान्यास किया तथा इसी प्रकार 28 लाख रुपये की लागत से खेतों की ओर जाने वाले 7 रास्तों को पक्का करने की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से तालाबों के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण करने के लिए अमृत सरोवर योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जल सबसे अनमोल प्राकृतिक संसाधनों में से एक है जिसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। तालाबों का सुधारीकरण होने से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा, गन्दा पानी नालियों में नहीं फैलेगा और पानी की निकासी भी ठीक प्रकार से हो सकेगी। विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से प्रदेश के लगभग 1650 तालाबों का पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी परियोजना है, इसके माध्यम से प्रदेश में जल संसाधनों को मजबूत किया जाएगा और तालाबों के सुधारीकरण एवं कायाकल्प के मामले में उत्तरी भारत में हरियाणा सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि तालाब हमारी प्राचीन परंपरा का हिस्सा है और इन्हें सहेज कर रखना सभी का कर्तव्य बनता है।
रामकुमार कश्यप ने बताया कि प्रदेश के प्राय: मृत पड़े तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा तालाब प्राधिकरण का गठन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों एवं पंच-सरपंचों सहित अन्य ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने गांवों के तालाबों के आसपास साफ-सफाई का उचित प्रबंध रखें ताकि तालाबों के पानी को गन्दा होने से बचाया जा सकें और इसके साथ-साथ तालाबों की सुन्दरता भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि तालाब हमारी प्राचीन धरोहर है और हमारी संस्कृति का प्रतीक भी माना गया इसलिए इसकी देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने बताया कि इन तालाबों के विकसित होने से जहां ओवरफ्लों होने की समस्या से निजात मिलेगी वहीं बरसात के समय में भी बरसाती पानी एक जगह इक_ïा हो जाएगा। इससे पानी की समस्या के समाधान के साथ-साथ भूमिगत जल का स्तर भी ऊंचा उठेगा।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सरकार ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाए चलाई है और विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी सरकार प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की टीम के सदस्य कलाकार ईशम सिंह, सुमेर पाल, संदीप सैनी, सहित कलाकारों ने अपने भजनों एवं गीतों के माध्यम से सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को दी और अपने गीतों एवं भजनों पर लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैंन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच चरण सिंह,भाजपा नेता नंद लाल पांचाल, दल सिंह सैनी, शीशपाल राणा, नरेन्द्र सिंह, रोहताश सिंह, मोहित राणा, किरणपाल राणा, विनोद चौधरी, भूपेन्द्र राणा, रामबीर राणा, अशोक राणा गुलाब सिंह कश्यप, भगतू नम्बरदार, कशमीरी लाल पाल सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।