शाहाबाद मारकंडा, 10 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): श्री मारकंडेश्वर मंदिर प्रांगण में चल रही कार्तिक मास की कथा में शुक्रवार को कथाव्यास पं. प्रह्लाद मिश्र रामायणी ने कहा कि हमारे देश के सभी त्यौहार मानवता की भलाई के लिए कोई न कोई संदेश देते है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जब चौदह वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या नगरी पहुंचें थे तब पूरी नगरी को दीपों की जगमगाहट से रोशन किया गया था। तभी से पूरे देश में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। भजनीक बलदेवराज चावला, सतीश खनेजा, गोल्डी अरोड़ा, गुलशन कुमार ने भगवान के सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया। मंदिर सभा के प्रधान ऋषि गंभीर ने बताया कि मंदिर परिसर में 12 नवम्बर को दीपावली पर्व, 14 को गोवर्धन पूजा, 20 को गोपाष्टमी पर्व, 21 को आंवला पूजन व 23 नवम्बर को तुलसी विवाह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कथा उपरांत प्रसाद वितरण मा. प्रदीप व मा. कुलदीप शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंदिर सभा के प्रधान ऋषि गंभीर, उपप्रधान बलदेवराज चावला, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कालड़ा, मदन गंभीर, पं. रविनंदन मिश्रा, पं. श्याम सुंदर, पं. अजय मिश्रा, नीटू गंभीर, सुरेंद्र वधवा, लक्की धमीजा, रमेश डंग, डा. संजय मदान सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।