विधानसभा चुनावों में मतदान के दिन सभी सम्बंधित अधिकारी देंगे : अमन कुमार

पिहोवा || रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारीे अपनी-अपनी डयुटी के प्रति सजग रहेंगे। सभी अधिकारी कर्मठता एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की आशंका नहीं रहे। सभी ऑफिसर अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं होना सुनिश्चित करवाएं। वे मंगलवार को अपने कार्यालय में चुनाव से सम्बंधित सभी अधिकारियों की एक बैठक ले रहे थे तथा उन्हें दिशा-निर्देश जारी कर रहे थे।
रिटन्रिंग अधिकारी अमन कुमार ने कहा कि समूची चुनावी प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पीने का पानी, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी ऑफिसर अपने अधीन आने वाले बूथों के बीएलओ से तालमेल रखें और समस्त मतदान केन्द्रों में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालना सख्ती से करवाना सुनिश्चित करें। सभी गतिविधियों की रिपोर्ट समयबद्ध देना सुनिश्चित करें।
आरओ अमन कुमार ने बैठक में सभी अधिकारियों से उनको दी गई डयुटियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए जिन अधिकारियों को डयुटी इंचार्ज बनाया गया है, वे सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ स्टाफ की बैठक लेंगे तथा उन्हें विस्तार से चुनावी डयुटियों के बारे में बताएंगे तथा डयुटी में कौताही बरतने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे। इसलिए सभी अधिकारी पूरी तैयारियां सम्पन्न कर लें तथा सभी प्रकार के फार्मों को भी विस्तृत रूप से जा लें ताकि मतदान वाले दिन किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न आए। रूट चार्ट के अनुसार सारा कार्य किया जाए तथा सभी अधिकारी तालमेल व आपसी सहयोग के साथ कार्य करें।  इस मौके पर तहसीलदार विनती सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!